AutoCAD Kya Hai? AutoCAD Kaise Chalate Hai AutoCAD Kaise Download Kare

AUTOCAD KYA HAI? AUTOCAD KAISE CHALATE HAI   AUTOCAD KAISE DOWNLOAD KARE


हैलो दोस्तों All Types of Studies में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताने जा रहे है AutoCAD Kya Hai यदि आप भी जानना चाहते है की AutoCAD Kaise Chalaye तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। साथ ही आज की पोस्ट के द्वारा आप जानेंगे की AutoCAD Kaise Install Kare
AutoCAD Course Kya Hota Hai भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
आजकल बहुत सारे डिज़ाइनिंग कोर्स किये जा रहे है। और अब अधिकतर युवा डिज़ाइनिंग के कोर्स में Interest रखते है। इसमें आपको कुछ अलग करने के लिए मिलता है। अगर आपको ड्राइंग का शौक है तो यह आपके लिए बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है। आप इसमें अपना शानदार भविष्य भी बना सकते है।


Contents [show]
आपने भी बचपन में या फिर कभी ड्राइंग तो बनाई ही होगी। इसी तरह से AutoCAD के इस्तेमाल से भी एक बढ़िया तरह की डिज़ाइनिंग की जा सकती है। इसमें करियर बनाने के बहुत सारे मौके होते है। अगर आप कंप्यूटर चलाते है या ड्राइंग का थोड़ा बहुत भी नॉलेज रखते है तो आपको यह कोर्स करना चाहिए। यह एक बहुत ही Popular Course होता है।
तो आईये जानते है अब AutoCAD Course Kya Hai यदि आपको भी यह कोर्स करना है तो यह पोस्ट How To Learn AutoCAD In Hindi शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएँगे।
AutoCAD Kya Hai

AutoCAD को AutoCAD.Inc के द्वारा बनाया गया है। AutoCAD को Autodesk ने 1982 में रिलीज़ किया था। यह एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन होता है। जिसका उपयोग डिज़ाइन बनाने के लिए किया जाता है। इसे 2d, 3d और ड्राफ्टिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। AutoCAD यूज़र को एक ऐसा User-interface देता है जिसमें पहले से ही डिज़ाइन ले-आउट्स होते है।
यह एक इंजीनियरिंग ड्राफ्टिंग टूल भी है जिसमें मशीन पार्ट्स और मशीन जैसे CNC मशीन, रोबोट, बाइक तथा Mechanical Instruments की डिज़ाइनिंग 2d या 3d में कर सकते है। सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिस्टम में AutoCAD की बहुत बड़ी भूमिका होती है। इसे हम अपने कंप्यूटर पर इंस्टाल और रन कर सकते है।

इसे इंजीनियरिंग ड्राइंग की आवश्यकता को देखते हुए बनाया गया है। इसके द्वारा हम लाइन, वृत्त, भुजाएं आदि प्रकार की आकृतियाँ बना सकते है। इसके द्वारा पहले से बनाई गई ड्राइंग में सुधार करके उसे फिर से बनाया जा सकता है।
AutoCAD Full Form

AUTO COMPUTER – AIDED DESIGN
AutoCAD Kaise Download Kare

यह एक सॉफ्टवेयर कंपनी है। जो बहुत से तरह के सॉफ्टवेयर बनाती है। 3d Max, Maya 3d और AutoCAD Software बहुत ही Popular है।
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके कंप्यूटर का प्रोसेसर अच्छा होना चाहिए। अगर आपके कंप्यूटर का प्रोसेसर अच्छा है तो आप इसका इस्तेमाल करके 3d ऑब्जेक्ट एनीमेशन बना सकते है। तो चलिए जानते है अब AutoCAD Kaise Install Kare:
Go To Website

सबसे पहले आपको इस वेबसाइट Autodesk.In पर जाना होगा।
Tap On Menu

अब इसके होम पेज पर आपको मेनू का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
Tap On Drop Down Menu

यह Drop Down Menu है। इसमें आपको Downloads पर क्लिक करना है।
Free Student Software

डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद Free Student Software पर क्लिक करना है। आपके सामने Autodesk के सभी सॉफ्टवेयर की लिस्ट आ जाएगी। आपको जो भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करे।
Sign In/ Create Account

यदि आपका Autodesk पर पहले से अकाउंट है तो Sign In करे। और यदि नहीं है तो Create Account पर क्लिक करे।
Enter Details

Select Country – इसमें Country सिलेक्ट करना है।
Educational Role – एजुकेशनल रोल में स्टूडेंट सिलेक्ट करना है।
Enter Date Of Birth – अब अपनी जन्म दिनांक भरे और Next पर क्लिक करे।
Enter Sign Up Details

Enter Your Name – आपका नाम Enter करे।
Enter Email ID – Email ID भरे।
Enter Password – अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड डाले।
Re- Enter Password – पासवर्ड को फिर से Enter करे।
Agree Terms & Condition – अब Terms को Agree करे और Sign Up पर क्लिक करे।
Open Email ID

अब अपनी Email ID ओपन करे एक वेरिफिकेशन ईमेल मिलेगा। उसे ओपन करके Verify के ऑप्शन पर क्लिक करे। Email Verify होने के बाद Sign Up पर क्लिक करे।
Enter AutoCAD Details

Polytechnic Name – किसी भी पॉलिटेक्निक का नाम भरे।
Select Options – अब Architecture, Engineering & Construction को सिलेक्ट करे।
Select Month – अब आपको Month सिलेक्ट करना है जो अभी चल रहा है। और उसके अगले बॉक्स में 3 साल बाद का Month सिलेक्ट करे। और Next पर क्लिक करे।
Product Page

अब आप अपने प्रोडक्ट पेज पर आ जाएँगे।
Select Product Version – आपको अपने प्रोडक्ट का वर्जन सिलेक्ट करना है।
Windows 64 Bit – और अब Windows 64 Bit सिलेक्ट करना है।
Select Language – अब Language सिलेक्ट करे।
Serial Number/ Product Key

अब आपको इसके नीचे Serial Number और Product Key दिखेगी इसे याद कर ले या कहीं पर लिख ले। इससे ही सॉफ्टवेयर एक्टिवेट होगा।
Tap On Install Now

अब पेज को Scroll Down करेंगे तो Install Now का बटन होगा उसके साथ ही Down Arrow होगा उस पर क्लिक करे।
यदि आप 3GB की फाइल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है तो Install Now और Download Now पर क्लिक करे। और यदि आपका इंटरनेट Slow है तो Browser Download पर क्लिक करके पहले डाउनलोड करे फिर इंटरनेट के बिना भी इसे Install कर सकते है। सॉफ्टवेयर को एक्टिवेट करने के लिए आपको Serial Key भी बता दी है।
AutoCAD Kaise Sikhe

देश में ऐसे बहुत से संस्थान है जहाँ AutoCAD सिखाया जाता है। दिल्ली में भी आपको AutoCAD सीखने के बहुत से संस्थान मिल जाएँगे। जहाँ आप अच्छी तरह से AutoCAD सिख सकते है।

Post a Comment

1 Comments

English Gyan said…
धन्यवाद सर आपकी पोस्ट काफी लाब्दायी है और हमें आपके आर्टिकल्स पड़ना काफी ज्यादा अच्छा लगता है. आप हमारे देश के लिए काफी अच्छा काम कर रहे है इस प्रकार से और बेतरीन आर्टिकल्स हमरे लिए पोस्ट करते रहिये.
100+ FUNNY PROFILE PICS — FUNNY PICS | COOL PROFILE PICS