SMPS Kya Hota Hai? SMPS Ka Use Kaha Hota Hai? जानिए SMPS के बारे में हिंदी भाषा में!

हैलों दोस्तों ! alltypesofstudies में आपका स्वागत है | आज हम आपको बताएँगे SMPS Kya Hota Hai और Kaise Kam Karta Hai ,
SMPS का नाम आपने शायद ही सुना होगा, और बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें नहीं पता की SMPS Kya Hota Hai और जाहिर सी बात है जिन्हें नहीं पता SMPS Kya Hai उन्हें यह भी नहीं पता होगा की SMPS Ka Use Kaha Hota Hai
आपने कई बार देखा होगा की जब आपके घर में वोल्टेज कम या ज्यादा होता है तो उससे आपके घर में जो भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जैसे फ्रिज, कंप्यूटर और टीवी आदि होते है उनके खराब होने का खतरा बढ़ जाता है तो इनकी सुरक्षा के लिए एक डिवाइस का उपयोग होता है जिसे SMPS कहते है |

SMPS Kya Hai

SMPS Ka Use Kaha Hota Hai अगर हम ये बात करे तो SMPS बहुत सी चीजों में इस्तेमाल होता है जैसे कि कंप्यूटर, फ्रिज, माइक्रोवेव ओवन, DVD प्लेयर और DTH आदि, सरल भाषा में कहा जाए तो SMPS का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों में किया जाता है |
“SMPS FULL FORM – SWITCH MODE POWER SUPPLY”
यह सभी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण 220 से 240 की वोल्टेज पर काम करते हैं, अगर कंप्यूटर की बात की जाए तो अगर सीधे कंप्यूटर बोर्ड को 240 वोल्टेज की बिजली सप्लाई दे दी जाए तो वह जल जाएगा और उसका बोर्ड खराब हो जाएगा |
इन सब परेशानियों और नुकसान से बचने के लिए एक सिस्टम तैयार किया गया जिससे कि 220 या 240 वॉल्ट की सप्लाई देने के बाद में उसको कई वोल्टेज में डिवाइड करके (अलग-अलग भागों में बाँट कर) अलग अलग पार्ट में भेजा जा सके, और उसी को हम SMPS कहते हैं |
चलिए अब आपको बताते है SMPS Ke Karya क्या है और SMPS Kaise Kam Karta Hai

SMPS Block Diagram

आप SMPS Block Diagram के माध्यम से आसानी से समझ जाएँगे की SMPS क्या होता है | इसलिए हमने आपके लिए नीचें SMPS Block Diagram का फोटो दिया है |

SMPS Ke Karya

अगर हम कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले SMPS की बात करें तो वह अलग अलग वोल्टेज हमारे मदर-बोर्ड को पहुँचाने का कार्य करता है, जैसे की रेम (RAM) को अलग वोल्टेज देना प्रोसेसर को अलग वोल्टेज देना और जो कंप्यूटर के अंदर जो पंखा इस्तेमाल होता है उसको अलग वोल्टेज देना |
अगर इलेक्ट्रॉनिक्स की भाषा में बात की जाए तो SMPS Ke Karya पॉवर (वोल्टेज) को डिवाइड करना होता है, अगर Input में हम AC (अल्टरनेटिव करंट) वोल्टेज देते हैं उसको SMPS DC (डायरेक्ट करंट) वोल्टेज में Convert करके हमे Output के रूप में देता है |

SMPS Kaise Kam Karta Hai

SMPS Ke Prakar कई तरह के होते है इसलिए अलग-अलग SMPS अलग-अलग तरह से काम करते हैं लेकिन हम आपको एक नॉर्मल SMPS के बारे में बता रहे है जो AC को DC में Convert करता है।
सबसे पहले Alternate Currrent (AC) पॉवर केबल के जरिये SMPS में आता है जो SMPS के अंदर लगे हुए कंपोनेंट्स जैसे Fuse और PF Rectifier Current को ठीक से Analyze करते हैं और वोल्टेज चेक करते हैं।
उसके बाद करंट को Rectifier के पास भेजा जाता है, Rectifier एक बार में 120 V. से 230 V. तक के Operations करता है। Rectifier AC Current से बहुत ज्यादा मात्रा में DC Current Produce करता है और यह Current Capacitor में भेज दिया जाता है। यह सारा Current छोटी छोटी Pulses के रूप में होता है इन सभी Pulses में बहुत ही ज्यादा ऊर्जा होती है।
इसके बाद Direct Current (DC) को Regulation प्रोसेस के द्वारा चेक किया जाता है और एक Reference Voltage द्वारा मापा जाता है जो Design और Safety Requirements के अनुसार पॉवर को मैच करता है और किसी भी तरह की गड़बड़ी और Voltage Failure को रोकने के लिए इसमें एक Controller लगा होता है |

SMPS Ke Prakar

जैसा की हमने उपर बताया SMPS Ke Prakar कई तरह के होते है उनमें से कुछ इस प्रकार है |
  1. D.C. To D.C. Converter
  2. Forward Converter
  3. Flyback Converter
  4. Self-Oscillating Flyback Converter

SMPS Kyu Zaruri Hai


SMPS हमारे सभी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के लिए बहुत जरूरी है, SMPS का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है SMPS कम पॉवर की कमी को भी आसानी से पूरा कर देता है, इसके साथ ही ये ट्रांसफार्मर की तरह बड़ा ना होकर छोटा और हल्का होता है, इसके अलावा SMPS कम गर्म होते है |
Switch Mode Power Supply एक ऐसा सिस्टम है जिसके द्वारा हम हमारे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को बिजली की आपूर्ति करते है और Switch Mode Power Supply के द्वारा हम आपने इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को खराब होने से बचा सकते है और उन्हें सुरक्षा प्रदान कर सकते है, इसलिए SMPS हमारे लिए बहुत ज़रूरी सिस्टम है |

Conclusion

हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की SMPS Kya Hai और SMPS Kaise Kam Karta Hai उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है|
हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी|
अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी हमे बता सकते है और इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट https://alltypesofstudies.blogspot.com/की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके |
आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है, तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही हम फिर नयी टेक्नोलॉजी और एजुकेशन से संबंधित पोस्ट लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए अलविदा दोस्तों! आपका दिन शुभ हो |

Post a Comment

0 Comments